जलडेगा प्रखंड के टिनगिना पंचायत के सिलिंगा पहाड़टोली करमघाट गांव के ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व सोलर जलमिनार लगाने हेतु स्टैंड लगाया गया परंतु और न तो बोरिंग हुआ और न ही जलमिनार में सोलर पैनल या मशीनें ही लगाई गई और अधूरा छोड़ दिया गया फलस्वरूप बरसात एवं गर्मी के दिनों में पेय