पानीपत: अवैध कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) का चला पंजा
जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमित मलिक के नेतृत्व में मंगलवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। तोडफ़ोड़ अभियान के दौरान लगभग 35 एकड़ क्षेत्र में फैली 5 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई राजस्व एस्टेट किवाना, पट्टी कलियाना और समालखा में की गई। अभियान के दौरान ब्लॉक टाइल्स नेटवर्क को हटाया गया तथा अवैध निर्माण को जमींदोज किया।