थानागाजी: थानागाजी में 4 घंटे लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा, किसानों ने कालाबाजारी का लगाया आरोप
थानागाजी में डीएपी खाद के लिए किसानों में हो रही है मारामारी किसानों ने बताया कि खाद माफिया कर रहा है खाद की कालाबाजारी वहीं उन्होंने बताया कि खाद वितरण में प्रादर्शिता नहीं बरती जा रही है तथा खाद विक्रेता का कहना है की मात्रा 600 कटा है जबकि खरीदारों की संख्या हजारों में