रामसर: पैसों के लेनदेन को लेकर नवातला गांव में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
Ramsar, Barmer | Oct 23, 2025 बाड़मेर जिले के बीजराड़ पुलिस थाना इलाके की नवातला जेतमाल गांव में एक दर्दनाक घटना देखने को मिला जहां पर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को पैसों के लेनदेन मामले को लेकर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी मौके से आरोपी फरार हो गया पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी देखने को मिली