गोरखपुर: कैबिनेट मंत्री के बेटे का साइबर फ्रॉड का शिकार, समरीन अली के नाम से खुला फर्जी खाता, पुलिस जांच में जुटी
गोरखपुर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के बेटे डॉ. अमित कुमार निषाद साइबर जालसाजी का शिकार हो गए हैं। जालसाजों ने उनके मोबाइल नंबर की मदद से न सिर्फ फर्जी बैंक खाता खुलवा लिया बल्कि उस पर यूपी आई डी भी सक्रिय कर दी। इसके बाद से डॉ. अमित को भेजी जाने वाली सारी रकम जालसाजों के खाते में जाने लगी।