बथनाहा: सहियारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 85 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, ई-रिक्शा से हो रही थी तस्करी
सहियारा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ई-रिक्शा से कुल 85 लीटर देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है और अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।