नागौद: दीपावली की रात भैंसासुर में पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला, मैहर थाने में दी गई सूचना
Nagod, Satna | Oct 20, 2025 सोमवार को रात्रि लगभग 11:30 बजे के आसपास मिली जानकारी अनुसार मैंहर थाना के भैंसासुर में गाव अभिलाष पटेल एवं उसके परिजनों कर गाव के ही दबंगो ने किया हलमा एक महिला के साथ अभिलाष पटेल हुए घायल।बताया गया है कि एक ओर पूरा गाव दीपावली का त्योहार मना रहा था।इस बीच पुरानी की वजह से मामूली सी बात पर जम कर हुआ विवाद मैंहर थाने में दी गई सूचना।