घट्टिया में हॉस्पिटल चौराहे पर उज्जैन से तनोडिया जा रहा बाइक चालक डंफर में घुसा गया इलाज के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है मोहनलाल पिता रामा जी उम्र 56 वर्ष निवासी अशोक मंडी मार्ग उज्जैन बाइक से अपने कजिन भाई के अंतिम संस्कार में तनोडिया जा रहे थे तभी घट्टिया में हॉस्पिटल चौराहे पर डंफर में पीछे से घुस गए