रविवार दोपहर करीब ३ बजे सिंहपुर ब्लॉक क्षेत्र के भीखीपुर गांव में शनिवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने जरूरतमंद व गरीब ग्रामीणों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।