ताल: ताल में कुछ दिन पहले बुजुर्ग की संदिग्ध मौत के मामले में बेटे पर केस दर्ज
Tal, Ratlam | Oct 17, 2025 कीर्तन कुई शिवदास के मकान में 1 अक्टूबर 2025 की रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में शिवदास पिता मांगू दास निवासी ताल की मौत हो गई थी जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था विवेचना दौरान मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की आरोपी द्वारा बचाने पर बुजुर्ग नीचे गिर गया और बेटा वहीं छोड़कर चला गया जिससे उसकी मौत हो गई।