शनिवार की शाम लगभग 4 बजे करीब छौड़ाही प्रखंड में अत्यधिक ठंड को लेकर एक से आठवीं तक की कक्षाएं हुई बंद।जो बेगूसराय डीएम श्रीकांत शास्त्री के आदेश अनुसार बताया गया की 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक एक से लेकर के आठवीं तक की कक्षाएं सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान रहेगी बंद। वही आठवीं से ऊपर की कक्षाएं संचालित रहेगी। जो बच्चों के ठंड को लेकर के बंद की गई है।