लगातार बढ़ रहे बिजली के दरों ने आम उपभोक्ताओं को परेशान कर रखा है, जल्द ही गांव में स्मार्ट मीटर की जांच की जाएगी
सोमवार को दोपहर तकरीबन 2:00 दी गई जानकारी, बढ़े बिजली बिलों पर उपभोक्ताओं की नाराजगी, विभाग करेगा मीटर जांच स्मार्ट मीटर लगने के बाद दोगुने-तीन गुने बिल से उपभोक्ता परेशान। छूट 400 से घटाकर 100 यूनिट होने और दर बढ़ने से बढ़ा बोझ। दैनिक भास्कर की खबर के बाद विभाग हरकत में, गांवों में 10-10 घरों के मीटर की जांच का आदेश। जल्द आम लोगों की समस्या होगी दूर।