पूरनपुर: तहसील में धान खरीद में धांधली रोकने को लेकर भाकियू टिकैत गुट ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
पूरनपुर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट ने विरोध प्रदर्शन कर धान खरीद में हो रही धांधली और कटौती पर नाराज़गी जताते हुए एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि खरीफ वर्ष 2025-26 में राइस मिलर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 600 से 700 रुपये कम दाम पर धान खरीद रहे हैं।