जमशेदपुर में 4 जनवरी को देहरी टुसू का आयोजन किया गया था। डिमना से आम बागान तक जुलूस निकाला गया था। इसे लेकर आयोजन समिति की शनिवार को मीटिंग हुई। 5:00 मिली जानकारी से मीटिंग में तय किया गया कि इस बार जुलूस में डीजे लेकर कुछ लोग आ गए थे। अगली बार से डहरे टुसू के जुलूस में डीजे नहीं आएगा। साउंड सिस्टम रह सकता है। इसके अलावा 6 फीट का चौड़ल लाने को कहा जाएगा।