महाराजगंज: अकटहवां घाट पर छठ पर वेदी बनाने को लेकर हुई फायरिंग, सात लोग घायल
सोमवार को 2 बजे पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोमरा के अकटहवां घाट पर छठ के लिए बने वेदी का साफ सफाई कर रहे लोगों को कुछ लोगों ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें सात लोगों को चोटें आई हैं। चर्चा है कि मारपीट कर रहे लोगों ने असलहे से चार राउंड फायर भी किया।