चायल: कटरा में ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, घटना के समय छोटी बहन भी मौजूद थी
कटरा गांव में शुक्रवार की देर रात एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार रात 8 बजे शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस नेआरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदम रात नव बजे दर्ज किया!