विदिशा नगर: उज्ज्वला योजना से जुड़ेंगे 25 लाख नए परिवार, धुंआरहित रसोई की ओर बड़ा कदम
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार दोपहर 1 बजे आयोजित प्रेस वार्ता में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छ रसोई मिशन के तहत 25 लाख नए परिवारों को योजना से जोड़ा जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को धुएं रहित रसोई उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य में सुधार लाया जाए।