मीनापुर: मीनापुर में धान की खरीदारी नहीं होने पर किसानों ने सहकारिता पदाधिकारी से की शिकायत
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में धान की खरीदी नहीं होने से किसान परेशान हैं। इस मामले को लेकर किसानों ने शनिवार दोपहर करीब दो बजे में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से शिकायत किया है। झिटकहियां के किसान किशोर कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी धान नहीं खरीदा जा रहा है। किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं।