अमरिया: थाना अमरिया क्षेत्र के गांव कैंचू टांडा में ससुर ने दामाद पर किया जानलेवा हमला
थाना अमरिया गांव कैंचू टांडा निवासी प्रेम शंकर ने थाने में दी तहरीर के आधार पर बताया बेटे से कहासुनी हो रही थी तभी पत्नी दराती लेकर मारने दौड़ी तभी जान बचाकर फौजी मार्किट की तरफ़ भागा तभी पत्नी ने अपने पिता जमुना प्रसाद और भाई सत्यपाल को फोन कर बुलवाया और ससुर जमुना प्रसाद ने लोहे की रॉड से प्रहार किया