आष्टा: जावर में क्षत्रिय करणी सेना अध्यक्ष को पुलिस ने रोका, कार्रवाई का दिया आश्वासन
Ashta, Sehore | Dec 28, 2025 क्षत्रियों करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह राणा और अनुराग प्रताप सिंह को आज रविवार दोपहर 2:00 बजे आष्टा पहुंचने से पहले जावर के पास पुलिस ने रोक लिया उनका काफिला सोल ट्रीट के समीप रोका गया मौके पर एएसपी सुनीता रावत विदिशा के अतिरिक्त डीएसपी प्रशांत चौबे एसडीएम नितिन कुमार टाले और एसडीओपी आकाश अमलकर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।