पाटन: पाटन पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ की छापेमारी, डेढ़ कुंटल जावा व 20 लीटर दारू किया नष्ट
Patan, Palamu | Nov 7, 2025 पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पांडे के नेतृत्व में अवैध महुआ शराब के खिलाफ पालहे के महुलिया गांव में छापेमारी की गई जहां पर डेढ़ क्विंटल जावा एवं 20 लीटर दारू को विनष्ट किया। जबकि शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट किया।