बड़वारा: नन्हवारा खुर्द में जुआफड़ पर बड़वारा पुलिस की छापामारी, महाराज छाप कर जारी गिरफ्तार
Badwara, Katni | Sep 29, 2025 बड़वारा थाना क्षेत्र के नन्हवारा खुर्द में जुआ पड़ा चला था मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी के के पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की यहां चार जुआरियो को गिरफ्तार किया है,लखन चौधरी रामनारायण चौधरी ईश्वर दिन चौधरी राजेंद्र चौधरी सभी मिलकर 52 ताश पत्ते पर हार जीत का दांव लगा रहे थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तलाशी ली।