बिश्रामपुर: युवा जागृति सेवा मंच मल्लाहटोली की कमिटी भंग, नई कमिटी का पुनर्गठन, मुकेश मल्होत्रा बने अध्यक्ष
विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत गुरहा कला पंचायत के मल्लाहटोली मे मंगलवार की शाम तीन बजे युवाओ की एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से युवा जागृति सेवा मंच कमिटी को भंग कर नये कमिटी का पुनर्गठन व विस्तार किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा जागृति सेवा मंच के संस्थापक सह अधिवक्ता बचनदेव चौधरी ने किया। बैठक में नये कमेटी युवा जागृति सेवा मंच का विस्तार किया गया।