सारवां प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय मनरेगा योजना के तहत जनसुनवाई का आयोजन किया गया। 14 पंचायत से कुल 357 मामले प्रखंड स्तर पर पंचायत से आए सुनवाई के दौरान 7 मामले में जांच टीम गठित किया गया। 69113 रुपए का रिकवरी योजना में गड़बड़ी होने को लेकर किया गया वहीं विभिन्न योजना में गड़बड़ी पाए जाने पर 31560 का जुर्माना कर्मियों व अन्य को लगाया गया।