बीघापुर: भैयाखेड़ा नहर पुलिया के पास रायबरेली जिले के युवक का शव मिला, वह शराब की दुकान के पास कैंटीन चलाता था
Bighapur, Unnao | Oct 18, 2025 थाना बिहार अन्तर्गत युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्तपताल भेज दिया गया है। थाना बिहार के गाँव भैया खेडा से निकलने वाली नहर की टूटी पुलिया के पास एक युवक का शव शनिवार शुबह करीब 08 बजे ग्रामवासियों को दिखाई पड़ा। 112 डायल पर सूचना देने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची।