फुलवरिया: बथुआ बाजार में बुलडोजर की चेतावनी के बाद अतिक्रमणकारियों की खुली नींद, सड़क हुई खाली, लोगों ने हटाया कब्जा
फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार में प्रशासन की सख्ती के संकेत मात्र से ही अतिक्रमणकारियों की नींद खुल गई।अतिक्रमण हटाने की संभावित कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानदारों और ठेला वालों ने स्वयं सड़क किनारे से अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। इसके परिणामस्वरूप बथुआ बाजार की सड़क लंबे समय बाद साफ सुथरी और चौड़ी नजर आने लगी है। ये प्रशासन के बुलडोजर चेतावनी का नतीजा।