हरिद्वार: हरकीपौड़ी के पास सुभाष घाट पर भिड़े सांड, नगर निगम की लापरवाही पड़ सकती है भारी
मंगलवार को हरकीपौड़ी के पास सुभाष घाट पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब 2 सांड आपस में भिड़ गए। घाट पर लोग श्राद्ध तर्पण और अन्य धार्मिक कार्य कर रहे थे, कि तभी 2 सांड भिड़ गए। भिड़ते भिड़ते दोनों सांड गंगा में पहुंच गए। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। स्थानीय दुकानदारों और तीर्थपुरोहितों में नगर निगम को लेकर खासी नाराजगी है