गोलमुरी-सह-जुगसलाई: कुम्हार महासंघ की रजत जयंती पर 19 नवंबर को भालूबासा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
प्रजापति कुम्हार महासंघ, पूर्वी सिंहभूम अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह मना रहा है। इस अवसर पर महासंघ भवन में गुरुवार को 6 बजे आयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष तीतर प्रजापति ने बताया कि 19 नवंबर (रविवार) को भालूभाषा स्थित शीतला मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम होगा। इसमें झारखंड के 24 जिलों से कुम्हार समुदाय के लोग शामिल होंगे।