पूर्णागिरि: पूर्णागिरि तहसील बनी जनपद की पहली तहसील, जहां सभी 23 ग्राम पंचायतों में हुआ 100 प्रतिशत UCC पंजीकरण
पूर्णागिरि तहसील ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए सभी 23 ग्राम पंचायतों में 100 प्रतिशत UCC पंजीकरण पूर्ण कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ पूर्णागिरि तहसील जनपद की पहली तहसील बन गई है, जहाँ शत-प्रतिशत नागरिक पंजीकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। खंड विकास अधिकारी चम्पावत अशोक अधिकारी ने यह जानकारी दी