गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया के देवघाट पर झांसी के सामाजिक कार्यकर्ता ने अज्ञात दिवंगतों की आत्मशांति के लिए पिंडदान व तर्पण किया
गया के देवघाट पर मंगलवार की दोपहर 12 बजे जिला जनकल्याण महासमिति झांसी एवं रानी झांसी फाउंडेशन झांसी के तत्वाधान में अज्ञात,लावारिस व अनाथ दिवंगत आत्माओं को मोक्ष व उद्धार के लिए पिंडदान किया गया।सामाजिक कार्यकर्ता डॉ जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि अनाथ,लावारिस ,अज्ञात दिवंगत आत्माओं के साथ साथ वैसे लोगों का भी पिंडदान किया गया जो गया आने में असमर्थ है।