शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव गुनारा निवासी किराना दुकानदार आशिक अली पुत्र सादिक अली खाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद रविवार दिन के 3:00 बताया की शनिवार रात्रि लगभग साडे नौ बजे प्रार्थी अपनी दुकान चला रहा था।तभी प्रार्थी के मोहल्ले का ही चुल्लन पुत्र साविर प्रार्थी से उधार सामान मांगने लगा, मना करने पर मारपीट की.