खुरई: बैंक ऑफ बड़ोदा के मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, किसान ने पुलिस बुलाई, ₹4 लाख निवेश कराने का मामला
Khurai, Sagar | Dec 19, 2025 शुक्रवार शाम 6 बजे बागथरी निवासी किसान जय सिंह कुर्मी ने देहात थाने में लिखित शिकायत क़ी है कि बैंक ऑफ बड़ोदा के मैंनेजर ने ज्यादा लाभ दिलाने के झांसे में लेकर उसके 4 लाख निवेश करा दिये लेकिन निवेश की गई राशि की मियाद पूरी होने पर 18 महीने में उसे केवल ब्याज में 1346 रु मिले जबकि उसे 26 हजार मिलने थे बैंक मैंनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।