डूंगरपुर: डूंगरपुर में धुलविया औदिच्य सेवक समाज की शहर इकाई में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया
डूंगरपुर में धुलविया औदिच्य सेवक समाज की शहर इकाई में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नया महादेव मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से सेवानिवृत्त कंपाउंडर धर्मेंद्र शर्मा को अध्यक्ष चुना गया।