भोपाल के छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने जेल से छूटने के बाद बेटी के साथ रेप किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि करीब 15 दिन से वह पिता के पास रह रही थी। तभी से पिता डरा-धमकाकर उससे शारीरिक संबंध बना रहा था। आरोपी हत्या के मामले में चौदह साल की सजा काटकर अभी दो महीने पहले ही बाहर आया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।