दरभंगा: हायाघाट से इंडिया महागठबंधन के उम्मीदवार श्याम भारती के चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन
इंडिया महागठबंधन के हायाघाट विधानसभा प्रत्याशी श्याम भारती ने शनिवार को अनार सुरहाचट्टी एवं हायाघाट मिर्ची गद्दी में अपने चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गठबंधन के नेता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय मतदाता उपस्थित थे। कार्यालय उद्घाटन के साथ ही चुनाव संचालन की औपचारिक शुरुआत की गई।