जौरा: जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाला के पूरा में मामूली बात पर हुआ विवाद, जौरा थाने में मामला दर्ज
Joura, Morena | Oct 5, 2025 जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाला के पूरा में मामूली सी बात को लेकर हुआ विवाद जौरा थाने में कराया मामला दर्ज। जानकारी के अनुसार बता दें कि बाला के पूरा के फरियादियों ने जौरा थाने पर उपस्थित होकर बताया की टिक्की के पैसे मांगने पर की मारपीट बचाने के लिए गए तो महिलाओं के साथ भी की मारपीट पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया।