गिरसा निवासी युवक से हुई मारपीट, एसपी से की गई मामले की शिकायत
26 नवंबर 2025 दिन बुधवार को 12 बजे गिरसा निवासी युवक ने अपनी पीड़ा पुलिस अधीक्षक को बताई, सारंगढ़ थाना सरसींवा क्षेत्र के ग्राम गिरसा निवासी लखन साहू (23 वर्ष) ने अपने साथ हुए जानलेवा हमले की शिकायत की। पीड़ित के अनुसार, यह घटना 19 नवंबर 2025 की रात लगभग 8 बजे हुई, जब गांव के ही अविनाश (छोटू) साहू और उसके साथी जबरदस्ती उसके घर में घुसे ।