राहुवास: भयपुर, निचुनिया एवं समेल की नई ग्राम पंचायत बनने पर ग्रामीणों ने विधायक के निवास डूंगरपुर पहुंचकर किया स्वागत
Rahuwas, Dausa | Nov 23, 2025 भयपुर, निचुनिया एवं समेल के नई ग्राम पंचायत बनने पर ग्रामीणों ने रविवार को लालसोट विधायक रामबिलास मीना के निज निवास डूंगरपुर पहुंचकर विधायक का फूलमाला और साफा पहनाकर स्वागत किया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्होंने विधायक से मिलकर ग्राम पंचायत बनाने की मांग की थी। इस पर विधायक ने ग्राम पंचायत का दर्जा दिलवाने का आश्वासन दिया था। ग्राम पंचायत बनने के बाद रवि