मगरलोड: नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़कर जाने वाले अज्ञात तत्वों का दो महीने बाद भी नहीं चला पता
नवजात बच्ची को सड़क में छोड़कर जाने वाले अज्ञात तत्वों का दो माह बाद भी पता नहीं चल पाया है आपको बता दें कि करीब दो माह पहले मगरलोड के ग्राम करेली बड़ी चौकी क्षेत्र से यह सनसनीखेज मामला सामने आया था जहां एक नवजात बच्ची को कोई अज्ञात सड़क किनारे छोड़ भागा था घटना के बाद हालांकि बच्ची सुरक्षित हाथों में है मगर उसे सड़क में छोड़कर जाने वालों का आज तक पता नहीं