दुल्हिन बाज़ार: दुल्हिनबाजार: लाला भदसारा गांव में भतीजे ने चाचा को गोली मारकर की हत्या
दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के लाला भदासारा गांव में चाचा ने जमीन बेचने से मना किया तो भतीजे ने चाचा को गोली मारकर कर किया। घटना कि जानकारी मिलते ही। दुल्हिनबाजार पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया। वही आरोपी को पुलिस को घटना में प्रयुक हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है