भोपालगढ़: भोपालगढ़ में बड़ा हादसा टला, हाईवे पर पांच किलोमीटर तक घसीटी गई बाइक
कस्बे में दीपावली से पहले बड़ा हादसा टल गया। जोधपुर-भोपालगढ़ हाईवे पर एक पिकअप चालक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी और उसे करीब पांच किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। बाइक घसीटने से सड़क पर आग की लपटें उठने लगीं और कुछ देर के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक के रगड़ खाने से चिंगारियां उठीं और सड़क पर अंगारे बिखर गए।