कोंच: समरसेबुल में चोरी का प्रयास, पिकअप गाड़ी के शीशे तोड़े गए
Konch, Gaya | Nov 25, 2025 कोंच थाना क्षेत्र के कमल बिगहा गांव स्थित बधार में अज्ञात चोरों द्वारा समरसेबुल चोरी का प्रयास किया गया। चोरी के दौरान पास में खड़ी पिकअप गाड़ी के कई स्थानों पर शीशे भी फोड़ दिए गए।पीड़ित रामानुज कुमार, पिता भूषण यादव, निवासी कमल बिगहा ने बताया कि वह अपने गांव में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड का संचालन करते हैं। मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे ज्ञात हुआ।