मामला पांडा तराई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खरहट्टा चौक का है। जहाँ शुक्रवार की रात 08:30 के करीब एक तेज रफ्तार बाइक में सवार दो युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में जाकर टकरा गए। जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा का काफिला मौके से गुजर रहा था।