नूह: नूंह जिले में मोबिक्विक वॉलेट से हुए करोड़ों के फ्रॉड की रिकवरी शुरू
नूंह के लघु सचिवालय के कमरा नंबर 426 में पुलिस के सहयोग से लगाए जा रहे कैंप में कंपनी कर्मचारी लोगों से पैसा रिकवरी करा रहे है। सुबह से ही कमरे के बाहर लोगों का जमावड़ा रहा। हालांकि कंपनी कर्मचारियों द्वारा यह जानकारी नहीं दी जा रही है कि यह फ्रॉड कैसे हुआ और कितने पैसे अब तक मेवात से रिकवर हो चुके हैं।