मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में 22 और 29 नवंबर को सिंडिकेट की बैठक, कुलसचिव ने जारी की अधिसूचना
मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट अनुमोदन तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सीनेट की प्रस्तावित बैठक से पूर्व विभिन्न निकायों और समितियों की बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गई। कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी निकायों की बैठकें निर्धारित तिथियों पर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएंगी।