गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णागढ़ थाना के ट्रेनिंग डीएसपी ईसानी सिन्हा ने दलबल के साथ सरैया बाजार पर छापेमारी कर संतोष कुमार के दुकान से 416 ग्राम गांजा सुदेश्वर शाह के दुकान से 326 ग्राम गांजा और दिनेश महतो के दुकान से 87.5 ग्राम गांजा के साथ तीनों दुकानदार को किया गिरफ्तार।