चिनिया: चिनियां में रात होते ही घुसे हाथियों का झुंड, खेतों को रौंदा, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग की टीम मौके पर
Chinia, Garhwa | Oct 21, 2025 चिनियां थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात 8:00 बजे के बाद से हाथियों का आतंक फैल गया। वन विभाग के प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार ने तत्काल प्रभाव से टांडिल, चफला, हेताकला, चिरका और विलैती खैर गांव में रेड अलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की। विभाग ने लोगों से कहा है कि किसी भी स्थान पर हाथी दिखने पर तुरंत सूचना दें और रात में घर से बाहर न निकले