स्पीति: मूलिंग पुल के पास गिरे पत्थरों से बंद सड़क, विधायक अनुराधा राणा भी फंसी, सड़क बहाली का कार्य जारी
मूलिंग पुल के समीप पत्थर गिरने से मुख्य सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया। घटना की सूचना मिलते ही विधायक अनुराधा राणा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।चूंकि BRO की मशीन को मौके तक पहुंचने में समय लग रहा था, ऐसे में विधायक के आदेश पर नजदीक में तैनात PWD की मशीन को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। PWD की टीम ने तुरंत कार्य शुरू किया गया।