भिनाय: देवलिया कला में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले धनसिंह गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया
Bhinay, Ajmer | Nov 4, 2025 देवलिया कला में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले धनसिंह गैंग के एक आरोपी लोरडी निवासी हितेन्द्र प्रताप सिह उर्फ हितेन्द्र सिंह उर्फ लवली उर्फ लवसा को मंगलवार शाम 4 बजे गिरफ्तार किया है।आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए जंगल व अन्य स्थानों पर छुपकर रह रहा था।आरोपी मौका पाकर भागने की फिराक में था।जिसे मुखबिर की सूचना पर भिनाय थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।