चकरनगर: वंसरी गाँव में कुल्हाड़ी से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, तनाव के बीच युवक का अंतिम संस्कार किया गया
बिठौली थाना क्षेत्र के वंसरी गांव में मेला देखने को जाने के दौरान एक परिवार के लोगों ने गांव के ही चार युवकों पर चार नवंबर को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसमें एक ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उक्त मामले में पुलिस ने 5नवंबर को मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को जेल भेज दिया था।मंगलवार सुबह 8 बजे शव का अंतिम संस्कार किया।